PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के माली समाज छात्रावास में बुधवार को माली समाज ज्योतिबा फूले शिक्षा जागृति मंच के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 315 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
माली समाज आयोजक समिति के महेन्द्र परिहार ने बताया कि जालोर के भीनमाल रोड पर स्थित विरम नगर में माली समाज छात्रावास परिसार में माली समाज ज्योतिबा फूले
शिक्षा जागृति मंच सेवा संस्थान के द्वारा 5वां कॅरियर गाइडेंस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 8, 10, 12 व कॉलेज में 70 प्रतिशत से अधिक बनाने वाले 300 छात्र-छात्राओं व राजकीय सेवा में नवनियुक्त 15 युवाओं को ऋषि ज्ञान आत्मानंद महाराज सहित विभिन्न मुख्य अतिथियों ने स्मृति चिन्ह व बैग देकर सम्मानित किया गया।
भामाशाहों का भी हुआ सम्मान
समिति के राज कुमार ने बताया कि सम्मान समारोह के दौरान इस कार्यक्रम सहित समाज के हर वक्त जरूरत के साथ सहायता के लिए तैयार रहने वाले भामाशाह धनाराम गहलोत, हबताराम परिहार, मदनलाल सोलंकी, प्रकाश सोलंकी, तेजाराम सोलंकी व हरसन सांखला को माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया है।
मुख्य अतिथि के तौर पर यह रहे मौजूद ऋषि ज्ञान आत्मानंद महाराज, सेवानिवृत (ADEO) ‘शिक्षा विभाग के मुकेश सोलंकी, जालोर ब्लोक सहकारिता अधिकारी कृष्ण कुमार माली, सकहायक अभियंता (PHED) जालोर के राकेश सैनी, भीनमान सीआई रामेश्वरलाल भाटी, डॉ विमला परमार, मीनाक्षी परिहार रहे।
बड़ी संख्या में समाज के लोग रहे मौजूद
इस दौरान नीतिन सोलंकी, ललित सुंदेशा, कैलाश परिहार, प्रकाश गहलोत, अशोक सांखला, जितेंद्र, कमलेश सोलंकी, मदन गहलोत, दिलीप, राजू सोलंकी, प्रकाश सोलंकी, नरेंद्र परमार, भाग्यवन्ति, सीता माली, गीता परिहार, कांतिलाल, बाबूलाल गहलोत, लखमाराम, सीमा चौहान सहित बड़ी संख्या में माली समाज के लोग मौजूद रहे।