PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में सोशल मीडिया पर माली समाज के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग से समाज में आक्रोश फैल गया। बजरी माफियाओं और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर समाज के लोगों ने रैली निकालकर एसपी को ज्ञापन सौंपा।
धर्मशाला से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली
सुबह शहर के हेड पोस्ट ऑफिस स्थित माली समाज धर्मशाला में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। इसके बाद दो-दो की लाइनों में हरिदेव जोशी सर्कल और वन-वे रोड से होते हुए समाज के लोग जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए एसपी शैलेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा।
बजरी माफिया हमें धमका रहे हैं
ज्ञापन में बताया गया कि जवाई नदी किनारे माली समाज के खेतों में अवैध बजरी खनन जारी है। विरोध करने पर बजरी माफिया हथियार दिखाकर धमकाते हैं। शिकायत करने पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जाते हैं। समाज ने आरोप लगाया कि पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही और असली आरोपियों को बचा रही है।
सोशल मीडिया पर समाज को बदनाम करने की साजिश
समाज के लोगों ने कहा कि ‘भमसा’ नामक व्यक्ति ने फेसबुक और वॉट्सऐप ग्रुप्स में माली समाज के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुईं। पोस्ट से समाज में तनाव और आपसी वैमनस्य फैलाने की कोशिश की गई।
16 अक्टूबर की घटना पर भी उठे सवाल
समाज ने बताया कि 16 अक्टूबर को हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने जानबूझकर गलत समय दर्ज किया और निर्दोष युवाओं को गिरफ्तार किया। जबकि असली आरोपियों के खिलाफ अब तक सख्त कार्रवाई नहीं हुई है।
समाज की मांगें
दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को गिरफ्तार किया जाए।
अवैध बजरी खनन पर रोक लगाई जाए।
निर्दोष युवाओं के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग रहे शामिल
इस दौरान रवि सोलंकी, नितिन सोलंकी, लक्ष्मणसिंह सांखला, दिनेश महावर, सुरेश सोलंकी, मिश्रीमल माली सहित बड़ी संख्या में माली समाज और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
