PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-रायपुर में विकास महिला राजीविका सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड की प्रथम आमसभा और महिला सहकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर बायपास रोड स्थित एक निजी स्थान पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गायन और एक रैली के साथ हुआ। इसमें सैकड़ों महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में रायपुर प्रधान कमला चौहान ने सहकारी संस्थाओं को प्राथमिकता के आधार पर भूमि आवंटन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इससे महिलाएं अपने कार्यों को स्थायी रूप से सुदृढ़ कर सकेंगी।
क्षेत्रीय परियोजना प्रबंधक (राजीविका) रायपुर, कृष्ण गोपाल बैशाख ने राजीविका के उद्देश्यों, इतिहास और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं से राजीविका समितियों से अधिक संख्या में जुड़ने का आह्वान किया, ताकि आत्मनिर्भरता की दिशा में सामूहिक प्रगति सुनिश्चित हो सके।
सम्मेलन में वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंकेक्षण प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। साथ ही, समिति की गतिविधियों, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां ब्यावर, हीरालाल ने की। उन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं को राजीविका के साथ-साथ बीएनके सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड ब्यावर, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक ब्यावर, रायपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति, ग्राम सेवा सहकारी समितियां और प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों जैसी अन्य सहकारी संस्थाओं से भी जुड़ने की सलाह दी। इसका उद्देश्य आर्थिक सशक्तिकरण के दायरे को बढ़ाना है।
हीरालाल ने रायपुर क्षेत्र की वंचित ग्राम पंचायतों में PACS (प्राथमिक कृषि ऋण समितियां) के गठन और भूमिहीन समितियों को कार्यालय के लिए भूमि या भवन आवंटित कराने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा रायपुर के विकास अधिकारी महेश मीणा, एचडीएफसी बैंक जैतारण से बाबू सिंह और प्रताप सिंह, पाली केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड रायपुर शाखा के ऋण पर्यवेक्षक पवन सेन, तथा राजस्थान ग्रामीण बैंक रायपुर शाखा के प्रबंधक पालक सहित कई संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कानूजा उपसरपंच चतर सिंह, पाली राजीविका कार्यालय की डीएम रचना दास, खंड कार्यालय के गुलफाम पठान, मुकेश, नसीम बानो, ललिता, यशवंत कंवर, लीला, समिति कार्मिक नीतू गहलोत, सुनीता, कैलाश, महेंद्र और सैकड़ों अन्य महिलाएं भी उपस्थित थीं।
