PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिले के आहोर थाना क्षेत्र के कोटड़ा गांव में सोमवार की रात को पटाखों से छत पर सूख रही फसल में आग लग गई। जिससे फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया।
आहोर के कोटड़ा गांव निवासी भारमल ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले वालाराम पुत्र हबताराम के छत पर मूंग व बाजरे की फसल सूखाने के लिए रखी हुई थी। सोमवार की रात करीब 8 बजे पटाखों से अचानक आग लग गई।
निजी टैंकरों से पाया आग पर काबू
आग की लपटे देख कर आसपास के ग्रामीण दौड़ कर आए और निजी पानी के टैंकरों के सहयोग से करीब 1 घंटे में आग पर काबू पाया।
आग से छत पर सूखने के लिए रखी बाजरा, मूंग व तिल की फसल जलकर खाक हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि रात को पटाखे छोड़ते समय एक रॉकेट छत पर आकर गिरा था। जिसके कुछ देर बाद फसल में आग पकड़ ली। गनीमत रही कि आग को जल्दी काबू कर लिया नहीं तो छत पर रखा अन्य सामान व घर में भी आग लग सकती थी।
