PALI SIROHI ONLINE
जालोर-रामा गांव स्थित प्रसिद्ध सुभद्रा माताजी मंदिर में शुक्रवार की देर रात चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर का मुख्य द्वार तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां से सोने-चांदी के आभूषणों के साथ एक दानपात्र चुरा ले गए। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
सुबह जब मंदिर के पुजारी पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे, तो उन्होंने मुख्य द्वार का टूटा हुआ ताला देखा। अंदर जाकर देखा तो मंदिर से माताजी का चांदी का मुकुट, छत्र, सोने की झूमर, नथ सहित अन्य आभूषण गायब मिले। साथ ही मंदिर में रखे दो दान पात्रों में से एक दानपात्र भी गायब था।
सूचना मिलने पर भाद्राजून थाना पुलिस के एएसआई लाला राम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति मंदिर परिसर में प्रवेश कर वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मंदिर में चोरी करने वाले चोर को जल्द गिरफ्तार करने की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद चोरी होना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि मंदिर क्षेत्र में रात के समय गश्त बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
