PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के सायला थाना क्षेत्र के मेघलवा गांव में रविवार की रात को एक साथ 6 घरों के ताले टूटे है। 3 मकानों से करीब साढ़े 3 किलो चांदी के जेवरात, 40 हजार नकद और डेढ़ तोला सोने के जेवरात चोरी कर ले गए। तीन सूने मकानों से कोई सामान चोरी नहीं होने की सूचना है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सायला थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया- रविवार की देर रात को मेघलवा गांव में एक साथ 6 घरों के ताले टूटे है। इनमें मेघलवा निवासी लक्षमण दास पुत्र पितादास संत के घर से 1 किलो चांदी व डेढ़ तोला सोने के जेवरात, बालकदास पुत्र किशोरदास संत के घर से सवा किलो चांदी व 20 हजार नकद व विरमाराम पुत्र प्रतापाराम के घर सवा से डेढ़ किलो चांदी के जेवरात व 20 हजार नकद चोरी कर चोर ले गये।
जबकि सूने मकान मेघराज पुत्र पुखराज जैन, ओखराज पुत्र जोगराज जैन व लालचंद्र पुत्र कालुचंद्र जैन के यहां से कोई सामान चोरी नहीं होने की सूचना है। वही इनके मालिक व्यापार को लेकर अन्य प्रदेश में रहते है। सूचना पर जालोर डीएसपी गौतम जैन सहित थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंच कर जांच की और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।