PALI SIROHI ONLINE
जालोर-बांग्लादेश के ढाका शहर में 1 से 4 अक्टूबर तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में जालोर निवासी छवि पुत्री विनोद चौधरी ने कांस्य पदक जीत भारत का नाम रोशन किया। वहीं, छवि चौधरी ने इससे पहले कई बार जिला स्तरीय स्वर्ण व कांस्य पदक जीत चुकी है।
जिला वुशु संघ के महासचिव कन्हैयालाल मिश्रा ने बताया कि 1 से 4 अक्टूबर तक बांग्लादेश के ढाका शहर में प्रथम साउथ एशियन स्कूल कॉम्बैट गेम का आयोजन हुआ। उक्त प्रतियोगिता में छवि चौधरी ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है।
उन्होंने बताया कि छवि चौधरी ने इससे पूर्व गतवर्ष स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा रांची, झारखंड में 67वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत आयोजित वुशु खेल में राजस्थान के लिए स्वर्ण पदक व इस बार भी इस जैसलमेर के चौहटन में 26 सितम्बर से आयोजित हुई 68वीं राज्य स्तरीय विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता के तहत आयोजित वुशु खेल में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं से बांग्लादेश के लिए रवाना हो गई।
छवि चौधरी की उपलब्धि पर भारतीय वुशु कोच राजेश कुमार टेलर, राजस्थान वुशु संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया, जिला वुशु संघ के संरक्षक दलपत सिंह आर्य, अध्यक्ष शिवदत्त आर्य व भरत मेघवाल सहित विभिन्न खेल प्रेमियों ने एक दूसरे को मिठाई बांट कर खुशी जाहिर की।