PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में बीती रात करीब 2 बजे ट्रेन से कट कर गुजरात के डीसा निवासी एक युवक की मौत हुई। हादसे में युवक के शरीर के दो टुकड़े हो गए।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना जालोर के सामतीपुरा रोड के पास गुरुवार की रात को हुई।
कोतवाली थाना क्षेत्र के एसआई दानाराम ने बताया- गुजरात के डीसा निवासी बचु पुत्र दीपाजी ठाकुर ने बताया कि उनका छोटा भाई प्रहलादराम (40) पुत्र दीपाराम ठाकुर घर से 8 जुलाई की रात को रवाना हुआ था। वो पैदल रवाना होकर रामदेवरा बाबा रामदेवजी के दर्शन करने गया था। दर्शन करने के बाद 18 जुलाई की शाम को रामदेवरा से ट्रेन द्वारा घर लौट रहा था। इसी दौरान ट्रेन से गिर गया, जिससे उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए। हादसे में उसकी मौत हो गई।
बड़े भाई बचु ने बताया- वह लगातार पिछले 11 साल से हर साल बाबा रामदेवजी के पैदल दर्शन करने के लिए जाता था। इस बार भी गया, लेकिन इस बार हादसे में उसकी जान चली गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव के पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कर उसे परिजनों को सौंपा गया।