PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के बोकड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में टीचर लगाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने गेट के आगे प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने कल तक टीचर लगाने की बात कही। इसके बाद 3 बजे धरना समाप्त हो गया।
स्कूल में 2 ही टीचर
बता दें कि जालोर के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, बोकड़ा में जुलाई 2025 से 17 में 2 पद पर ही टीचर कार्यरत हैं और 6 अन्य डेपुटेशन पर कार्यरत हैं। जिससे स्कूल में छात्र-छात्राओं को पूरी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। जिससे नाराज छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने नाराज होकर मंगलवार को सुबह 11 बजे स्कूल गेट के सामने प्रदर्शन किया।
दोपहर में करीब 2 बजे शिक्षा विभाग से कस्तूरा राम समेत विभिन्न अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों से समझाइश की। जिसके बाद 3 बजे अधिकारियों ने कल 4 टीचर लगाने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया।
आरोप- पर्याप्त टीचर नहीं
ग्रामीणों ने बताया कि 12वीं तक स्कूल में करीब 296 से अधिक अभ्यर्थी हैं। जो 296 व 12वी तक कक्षा संचालित है। लेकिन पर्याप्त टीचर नहीं होने से पढ़ाई भी नहीं हो रही हैं। जिसके बाद भी आत से स्कूल टेस्ट शुरू हो रहे थे। बिना पढ़ाई कैसे ट्रस्ट दे। जिससे नाराज ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया।

