PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में शुक्रवार को एक सरकारी एम्बुलेंस चालक एक्सीडेंट की घटना के बाद घायल को सरकारी अस्पताल ले जाने कि जगह निजी अस्पताल लेकर पहुंच गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद सीएमएचओ ने मामले में एम्बुलेंस चालक के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है।
जानकारी के अनुसार जालोर से बिशनगढ जाने वाले रास्ते पर शुक्रवार की दोपहर में सड़क दुर्घटना हो गई थी। जिसमें एक युवक घायल हो गया। इसकी सूचना जालोर सामान्य चिकित्सालय की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायल युवक को लेकर जालोर के सामान्य चिकित्सालय ले जाने की बजाए राजेन्द्र नगर रोड स्थित निजी अपेक्स हॉस्पिटल पहुंच गई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है।
जालोर सामान्य चिकित्सालय के डिप्टी कंट्रोलर कमलेश मीणा ने बताया- सरकारी एम्बुलेंस से घटना के बाद घायलों को सीधा निजी अस्पताल पहुंचाना गलत है। मामले की जांच कर एम्बुलेंस चालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
वहीं CMHO रमा शंकर भारती ने बताया कि 108 एम्बुलेंस गाड़ी सरकारी अस्पताल की जगह अन्य किसी निजी अस्पताल में मरीज अथवा घायल को नहीं ले जा सकती है। अगर ऐसा हुआ है, तो गलत है। जांच कर कार्यवाही करेंगे।