PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में करीब 50 लाख सोने चांदी की ज्वेलरी चोरी के मामले में एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित रोने लगा। आरोप लगाया कि करीब 7 महीने पहले हुई चोरी खुलासा अब तक पुलिस ने नहीं किया। पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि जल्द से इस मामले पर जांच की जाए और संदिग्धों पर कार्रवाई की जाए।
मामला जालोर के एसपी ऑफिस का बुधवार की दोपहर का हैं। पीड़ित आहोर थाना क्षेत्र के चवरछा गांव निवासी अनिल कुमार ने मंगलवार को जालोर एसपी से मिले। उन्होंने बताया-12 अप्रैल 2025 को उनके मकान मकान में सोने-चांदी के जेवर की चोरी हो गई थी। घर में रखा करीब 28 से 30 तोला सोने के जेवरात, चांदी के 20 तोला जेवरात व 65 हजार नकद चोरी हो गया था। जिसकी आहोर थाने में लिखित रिपोर्ट भी दी थी। अपने स्तर पर कई सीसीटीवी भी जुटा कर पुलिस को दिए थे। लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके कारण मेरा पूरा परिवार मानसिक पीड़ा झेल रहा है।
बोले- पुलिस गुमराह कर रही
पीड़ित अनिल कुमार में एसपी से कहा- साहब पुलिस बार-बार गुमराह कर रही है। पड़ोस में काम कर रहे मजदूरों से पुलिस ने कोई पूछताछ नहीं की है। जो चोरी वाले दिन वहीं मौजूद थे। संदिग्ध व्यक्तियों से किसी भी प्रकार की पूछताछ नहीं की गई।
जब भी पुलिस को सबूत उपलब्ध कराए गए, उस समय पर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। और उल्टा परिवार को गुमराह किया गया।RTI में भी कोई जवाब नहीं मिला
अनिल कुमार ने बताया- RTI और FIRST APPEAL करने पर भी किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी गई और ना ही जांच प्रक्रिया में सूचना दी गई। कई सबूत नहीं होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
अनिल कुमार डाकघर में सर्विस करते हैं। जो डाक बांटने के लिए आसपास के गांव में गए थे। परिवार उनकी पत्नी समेत पूरे परिवार मालपुरा गांव में उनके ससुराल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। इसी दौरान 12 अप्रैल की दोपहर 3 बजे चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
एसपी शैलेंद्र सिंह ने कहा- टीम का गठन कर रखा है। कुछ संदिग्ध को पकड़ा भी था हालांकि इसको लेकर अभी भी जांच चल रही हैं। बड़ा मामला है। जल्द पकड़ लेंगे।
अनिल कुमार ने बताया-
बेटी अनिता के सोने का हार (4 तोला), पणछी (2.5 तोला), चैन (1.5 तोला) कुल 8 तोला
सुमित्रा (पत्नी): दो हार (3.5 तोला), झूमर-काना जोड़ी (2.5 तोला) – कुल 6 तोला
अनिल कुमार – दो अंगूठियां (0.75 तोला), दो चैन (2 तोला) – कुल 2.75 तोला
खुशबु (बहु): पणछी (2.5 तोला), हार-काना जोड़ी (1.5 तोला), रखड़ी (0.5 तोला), चैन (1 तोला), अंगूठियां (1 तोला), पैंडल – कुल 6.25 तोला
रंजना (बहु): पणछी (2.5 तोला), हार (1.5 तोला), काना जोड़ी (0.5 तोला) – कुल 4.5 तोला
चांदी के जेवरात में दो जोड़ी पायल (20 तोला), छोटे तोड़े सात जोड़ी, बिछिया आदि सहित लगभग 60 से 65 तोले चांदी के गहने चोरी हुए हैं।
