PALI SIROHI ONLINE
जालोर-सायला थाना क्षेत्र के पोषाणा के पास 6 जनवरी की शाम को हुए हादसे में बावतरा गांव निवासी एक दम्पति सहित दो बच्चों की मौत हुई थी। जिसको लेकर परिजनों ने मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग को ज्ञापन सौंप कर सरकारी सहयोग दिलाने की मांग की है।
मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग को सौंपे ज्ञापन में बताया है कि 5 जनवरी की शाम को स्टेट हाईवे जीवाणा भीनमाल पर उनड़ी पोषाणा के बीच मामाजी स्थान के पास सामने से बजरी से भरे डंपर चालक द्वारा बावतरा निवासी उतम पुरी, उनकी पत्नी डिम्पल, पुत्री चिन्टु और पुत्र हिवराज की बाइक से जाते समय सड़क दुघटना में मौत हो गई थी। जिसको लेकर राजस्थान गोस्वामी समाज सहित छत्तीस कौम में आक्रोश है। सरकार के नुमाइंदों और आपके आश्वासन पर सायला में दिए धरना को समाप्त कर शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया गया और उनका गांव में अंतिम संस्कार किया गया है लेकिन धरनास्थल पर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव और आपके आश्वासन पर आज तक कोई आर्थिक सहायता या कार्रवाई नहीं हो रही है।
ज्ञापन में मृतक उतम पुरी के पुत्र राहुल उम्र 10 वर्ष को सरकार द्वारा लिखित में सहमति की 18 वर्ष पूर्ण होने पर सरकारी सेवा में नौकरी देने, कमाने वाला कोई नहीं होने से उतम पुरी के बुजुर्ग माता-पिता को गुजारा भत्ता देने, डंपर चालक, वाहन मालिक व बजरी माफिया तीनों पर मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई अमल में लाने, चालक का लाइसेंस निरस्त करने, डंपर में बिना रायल्टी रसीद अवैध बजरी भरी होने से रजिस्ट्रेशन हमेशा के लिए खारिज करने, बजरी माफिया के विरुद्ध अवैध खनन का मामला दर्ज करवाने और कार्रवाई की मांग की। जिस पर गर्ग ने जल्द न्याय दिलाने व निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इस दौरान एडवोकेट छैलपुरी, बावतरा सरपंच पारसमल राजपुरोहित, हमीर सिंह दहिया, अमरपुरी, रमेश पुरी, दिनेश गिरी बाली, गणपत गिरी, हापू की ढाणी, कुपाराम देवासी बावतरा, नेम गिरी बागोड़ा, बगपुरी, ओमपुरी बोरवाड़ा, रुगनाथ सिंह राजपुरोहित व सुरेश दास वैष्णव सहित बड़ी सख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।