PALI SIROHI ONLINE
जालोर-मांडोली में 28 अगस्त को हुए गणपत सिंह हत्याकांड का अब तक खुलासा नहीं होने पर सर्वसमाज की बैठक में 15 अक्टूबर को कलेक्टर घेराव व महापड़ाव की घोषणा की है। पीड़ित परिवार के सदस्य अभयसिंह ने बताया रामसीन पुलिस को 10 दिन व पुलिस भीf अधीक्षक जालोर को 7 दिन का अल्टीमेटम देने के बावजूद अभी तक पुलिस द्वारा हत्याकांड का खुलासा नहीं किया गया है।पिछले एक माह से अधिक समय से न्याय के लिए संघर्ष कर रहे है।
पुलिस द्वारा अभी तक हत्यारों का न पकड़ा जाना दर्शाता है कि वह किसी राजनीतिक या किसी प्रभावशाली व्यक्ति के दबाव में काम कर रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस जांच को अब सीबीआई को सौंपकर हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने को लेकर कलेक्टर कार्यालय के आगे सर्व समाज महापड़ाव करेगा और तब तक नहीं हटेगा जब तक की मांगे स्वीकार नहीं की जाती।