PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में 2023 में बिपारजाय तूफान में हुई अतिवृष्टि से खरीफ की फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा सहित 4 सूत्री मांगों को लेकर किसानों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम शंकरलाल मीणा को ज्ञापन सौंपा।
किसान एकता संघ के अध्यक्ष पदमसिंह नौसरा ने बताया कि 2023 में बिपरजॉय तूफान में अतिवृष्टि से खरीफ की फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है। जिससे रिलायंस बीमा कम्पनी पर कानूनी कार्रवाई कर बीमा क्लेम दिलाने मांग की है। खरीफ की फसल के में खराबा होने के बाद सरकार ने आहोर तहसील को अभाव ग्रस्त घोषित किया। लेकिन 5 से 6 महीने हो गये हैं।
आहोर तहसील के पिछले छह महीनों से लगातार गांवी में चोरियां हो रही हैं। जिसमे रामथल गांव में दो ट्रैक्टर ट्रौली टैंकर सहित ले गये। जिसकी जांच कर चोरों की गिरफ्तारी करने व आहोर तहसील के रेवड़ाकला में 2023 से 2024 में ग्रामीणों के द्वारा कोई फसल पुरी तरह नष्ट हो गई थी। जिसके बाद कई बार किसानों के द्वारा बीमा कम्पनी को अवगत कराया। उसके बाद भी अब तक किसानों को कोई अनुदान नहीं दिया गया है। इस दौरान प्रताप आंजणा, नेनसिंह वारणी, कुपाराम, खीमसिंह, रणछोडराम चौधरी, बदाराम, भेराराम देवड़ा, अचलाराम, गणेशाराम, अरविन्द कुमार, मंगलाराम व खीमसिंह सहित कई किसान मौजूद रहे।