PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जवाई बांध के पानी पर जालोर के हक तय करने मांग को लेकर किसानों का पहापड़ाव 18वें दिन भी जारी है। लेकिन अभी सरकार की ओर पानी की मांग को लेकर कोई उचित कदम नही उठाया गया है। इससे नाराज किसानों व शिवसेना कार्यकर्ताओं के द्वारा शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने बैंड-बाजे, ढोल बजाकर प्रदर्शन किया।
शिवसेना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित ने बताया कि जवाई बांध के पानी पर जालोर का एक तिहाई हिस्सा तय करने की मांग को लेकर किसानों का महापड़ाव जारी है। वहीं किसान पिछले 18 दिन से सड़कों पर बैठे हैं। लेकिन अभी तक सरकार की ओर से पानी की मांग को लेकर कोई सकारात्मक कदम नही उठाया गया है। जिससे नाराज किसानों और शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने कुंभकर्ण की फोटो लगाई। जिला कलेक्ट्रेट रोड़ को जाम कर सड़क पर किसानों व शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बैण्ड, भोंपू बजाकर कुंभकर्णी नींद सो रही सरकार को जगाने का प्रयास किया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री हाय-हाय, हम हमारा हंक मांगते नही किसी से भीख भांगते का नारे लगाये तथा जालोर के हंक का पानी दिलानें की मांग की। जिसके बाद शिव सैना व किसानों के द्वारा शहर में कुम्भंकरण की प्रतिमा, ढोल व भोपू के साथ शहर में रैली निकाली और किसानों के समर्थन में सरकार का विरोध प्रदर्शन किया।