PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जवाई नदी को पुनर्जीवित करने व जवाई बांध के पानी पर जालोर का हक निर्धारित करने की मांग लेकर 19 नवंबर को जिला मुख्यालय पर अनिश्चित कालिन महापड़ाव का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर भारतीय किसान संघ गांव-गांव जाकर किसानों से जनसंपर्क कर महापड़ाव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष रतनसिंह कानीवाड़ा व प्रांत युवा प्रमुख खीमसिंह ने बताया कि जवाई नदी पर बना जवाई बांध के पानी पर जालोर का हक तय करने व किसानों को फसल बीमा नहीं मिलने पर बीमा कम्पनी को ब्लैकलिस्टेड करने को लेकर 19 नवंबर को जालोर जिला मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन विशाल महापड़ाव का आयोजन किया जा रहा है।
जिसको लेकर जिले के हर गांव-गांव पहुंच कर किसानों की बैठक कर जनसंपर्क किया जा रहा है।
वही रविवार को बिबलसर सहित विभिन्न गांवों में पहुंचकर किसानों की बैठक की तथा पैंफ्रलेट बाट कर महापड़ाव में भाग लेने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान नरपत सिंह बलावत, भंवर सिंह बलावत, किसान मोर्चा के अध्यक्ष नाथू सिंह व सुरेश सुथार द्वारा गांव में 19 तारीख को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जालोर आने का आह्वान किया।
इस दौरान गांव की कमेटी बनाई गई जिसमें फसल का बीमा और जवाई पानी का हक के लिए आक्रोश रैली होगी जिसमें गांव के मुखिया ठाकुर मोती सिंह जी ईश्वर सिंह जी सभी बड़े गांव के लोग शामिल हुए।