PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर की खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को 240 किलो खराब मावा नष्ट कराया। टीम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी हनवन्त सिंह के नेतृत्व में भीनमाल के भगवान मिष्ठान भंडार पर कार्रवाई की।
यहां गोदाम में रखा 240 किलो मावा खाने योग्य नहीं पाया गया। इसके बाद इसे नष्ट करा दिया गया। मावे और बर्फी के सैंपल लिए गए थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती ने बताया- चिकित्सा विभाग की ओर से दीपावली के त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान एवं जिला कलेक्टर प्रदीप गवांडे के निर्देशानुसार जालोर के खाद्य सुरक्षा टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।
इसी संदर्भ में नायब तहसीलदार मनीष कुमार एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी हनवन्त सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा दल ने भीनमाल क्षेत्र में गोशाला रोड़ पर स्थित श्री भगवान मिष्ठान भण्डार के गोदाम का निरीक्षण किया था।
इसमें 10-10 किलो की प्लास्टिक थैली में कुल 240 किलो मावा संग्रहित कर रखा हुआ था। मावा में मिलावट की आशंका व खाने योग्य नहीं होने पर टीम ने व्यापारी गोपाल वैष्णव पुत्र बाबुदास वैष्णव की मौजूदगी में मौके पर ही नष्ट करने की कार्रवाई की। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।