PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में कपड़ा व्यापारी के साथ मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार शाम आहोर थाना क्षेत्र के छिपरवाड़ा चौराहे का है।
घटना के बाद पीड़ित बुधवार को परिजनों के साथ आहोर थाने पहुंचा और पांच बदमाशों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कपड़ा व्यापारी दिनेश ने बताया कि बदमाशों ने मारपीट कर उसके रुपए और आधार कार्ड लेकर फरार हो गए।
शाम को घर जा रहे थे, बीच रास्ते में झगड़ा किया
आहोर थाना के मेड़ा उपरला गांव निवासी दिनेश देवासी ने बताया कि उसकी आहोर में कपड़े की दुकान है। वह रोजाना आहोर से अपने गांव अप-डाउन करता है। 4 नवंबर को वह शाम को दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था।
छिपरवाड़ा चौराहे पर वह लिफ्ट के लिए किसी बाइक सवार का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान शराब के नशे में पांच लोग आए और उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया।
कपड़ा व्यापारी दिनेश ने बताया कि छिपरवाड़ा गांव निवासी किशोर पुत्र गोपाराम भील, सुरेश पुत्र चुनाराम भील, वागाराम पुत्र सकाराम भील, भरत पुत्र हेमताराम भील और ओमाराम पुत्र हनराराम भील ने पहले उससे पूछताछ के बहाने कहासुनी की और फिर मारपीट कर दी।इसके बाद डरा धमका कर उसकी जेब में रखे 22 हजार 300 रुपए और आधार कार्ड भी छिन लिया। इसी दौरान बाइक लेकर जा रहे पीड़ित के बड़े भाई और आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर व्यापारी को बचाया। रात ज्यादा होने के कारण दूसरे दिन पीड़ित व्यापारी व उसके भाई ने बुधवार को आहोर थाने में लिखित रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की है।
