PALI SIROHI ONLINE
जालोर-भाद्राजून के पास रामा गांव में मंगलवार की रात करीब 1 बजे अचानक अज्ञात कारणों से रहवासी झोपड़ी में आग लग गई। जिससे घर में रखे 8 हजार रुपए का कैश समेत घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
हरियाणा हाल भाद्राजून के राम गांव निवासी प्रदेशी पुत्र पालाराम ने बताया कि वह परिवार सहित अपने कच्चे झोपड़े में रहता है। रात करीब 1 बजे शॉर्ट सर्किल से झोपड़ी में आग लग गई। आग को देख प्रदेशी ने अपने परिवार को आग से बचा कर बाहर निकाला। लेकिन अन्य सामान बाहर निकालने से पहले आग विकराल हो गई। इससे छप्पर से बने घर में रखे 8 हजार रुपए का कैश और एक मोबाइल समेत सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
आग की लपटों को देख आसपास के ग्रामीण भी पहुंचे और करीब 1 घटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक सामान जल चुका था।