PALI SIROHI ONLINE
जालोर-महिला अपराध अनुसंधान सेल जालोर के ASP कैलाश विश्नोई ने शनिवार को पदभार संभाला। इसके बाद रविवार को जालोर के रिजर्व पुलिस लाइन मीटिंग हॉल में महिला बीट अधिकारीयों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाले अपराध की रोकथाम के संबंध में किए जा रहे नवाचार की जानकारी दी और आवश्यक निर्देश दिए।
जालोर एसपी ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देश से नव नियुक्त महिला अपराध अनुसंधान ASP कैलाश विश्नोई ने महिला बीट अधिकारीयों की बैठक ली। जिसमें पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार बीट में महिलाओं व बच्चियों के साथ होने वाले अपराध की रोकथाम के संबंध में किए जा रहे नवाचार के बारे में जानकारी दी।
मीटिंग के दौरान जिले की 32 महिला बीट अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त किए गए और महिला बीट अधिकारियों द्वारा संधारण किये जा रहे बीट रजिस्टर का अवलोकन किया गया। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान महिला बीट अधिकारीयों को अधिक से अधिक सम्पर्क सूत्र बनाने के भी निर्देश दिए। मीटिंग में कुल 25 महिला बीट अधिकारी मौजूद रहे।