PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को कैलाश पुत्र बाबूलाल माली का अपहरण कर सुनसान जगह ले जाकर पाइप व रॉड से मारपीट करने के तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आगे की जांच की जा रही है।
कोतवाली थानाधिकारी जसवंत सिंह ने बताया- जालोर के धरडा पावटी स्थित जवाई नदी पर अवैध खनन की शिकायत करने पर धरडा पावटी निवासी कैलाश कुमार पुत्र बाबूलाल माली का अपहरण कर कैम्पर में डाल कर सुनसान जगह ले जाकर मारपीट की गई थी।
पीड़ित के 25 हजार रुपए छीन कर ले लिए। मारपीट के दौरान पीडित के चिल्लाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित को ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती किया गया।
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पर्चा ब्यान के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए। मारपीट की घटना को अजाम देने के तीन आरोपी जालोर के हनुमान नगर कॉलोनी निवासी करनाराम उर्फ करण (28) पुत्र गोकुलराम जाति माली, जालोर लेटा बी निवासी महेन्द्र (28) पुत्र सवाराम माली व बेरा मिठवाणिया निवासी पेकाराम (38) पुत्र कुईयाराम माली को दस्तयाब किया।
पुलिस के द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करने किया। जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। तथा आगे की जांच की जा रही है।
इस दौरान कार्यवाही टीम में उप निरीक्षक महिपाल सिंह, हैड कानि रणजीत सिंह, कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार, हेमलता, राकेश कुमार व नेकीराम रहे।