PALI SIROHI ONLINE
शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाया
जेतारण- राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने चुनाव आयोग द्वारा बूथ लेवल अधिकारी पर इसआईआर कार्य को लेकर उच्च अधिकारियो द्वारा दबाव बनाने व अपमानित करने के कारण आत्म हत्या करने हेतु मजबूर किये जाने पर आज राज्य में कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज करवाया।।
महासंघ के जिलाध्यक्ष जवरीलाल प्रजापत ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा चलाये जा रहे एसआईआर कार्यक्रम लगाये गये बीएलओ पर उच्च अधिकारियों द्वारा लक्ष्य पूरा नहीं करने के नाम पर अपमानित किया जा रहा है तथा निलंबित करने की धमकियां दी जा रही है जिससे आह्त होकर जयपुर जिले के एक बीएलओ ने रेल से कटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
है संगठन द्रारा मांग की जा रही है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग करता है। साथ ही एसआईआर कार्यक्रम आगे बढ़ाकर कर्मचारियों पर दबाव कम करावे। यदि सरकार उक्त मांगे पर तुरन्त कार्यवाही नहीं करती है तो संगठन उग्र आन्दोलन करने की रणनीति पर विचार करेगा।

