PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर में एक बिजनेसमैन को 21 करोड़ का ऑर्डर देकर धोखा देने का मामला सामने आया है। चार लाख किलोग्राम बादाम का ऑर्डर देकर डिलीवरी नहीं ली। एडवांस दी रकम को वापस लौटकर उधार माल देने के लिए धमकाया। दौलतपुरा थाने में पीड़ित बिजनेसमैन ने मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया- दौसा निवासी बिजनेसमैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह दौलतपुरा स्थित एक फर्म से बादाम का हॉलसेल बिजनेस करते हैं। गणगौरी बाजार स्थित एक बिजनेसमैन से उनका लेन-देन था। आरोप है कि अप्रैल-2024 में आरोपी की ओर से 4 लाख किलो बादाम का ऑर्डर दिया गया। ऑर्डर दिए गए बादाम की कीमत करीब 21 करोड़ रुपए है। एडवांस के तौर पर 1.69 करोड़ रुपए दिए गए। 15 जनवरी 2025 में ऑर्डर का माल भिजवाना तय हुआ।
आरोपी ने ट्रिप, दलाली रकम व पुराने डिफेंस अमाउंट को लेकर 80 लाख रुपए दिए गए एडवांस रकम में से वापस ले लिए। बादाम के एवज में उनके पास 89 लाख रुपए ही बाकी रह गए। 25 दिसम्बर 2024 को पोर्ट पर ऑर्डर आने की संभावना होने पर बकाया रकम के लिए आरोपी से कॉन्टैक्ट किया। इससे माल को पोर्ट से छुड़ाकर तैयार कर तय समय पर दे सकें। बकाया रकम देने के बजाय आरोपी ने धमकाना शुरू कर दिया। एडवांस रुपए वापस देने की कहकर उधार माल देने के लिए धमकाने लगा। दौलतपुरा थाने में पीड़ित बिजनेसमैन ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।