PALI SIROHI ONLINE
जयपुर के सिरसी रोड स्थित गणेश विहार कॉलोनी में चोरों ने एक साथ छह मकानों में वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से एक महिला प्रोफेसर के घर से करीब 80 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर, बर्तन व अन्य कीमती सामान ले गए। वहीं अन्य घरों से भी लाखों रुपए कीमत के जेवर व अन्य कीमती सामान ले गए। इस संबंध में महिला प्रोफेसर व अन्य पीडि़त लोगों ने बिंदायका थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
दिवाली पर गई थी उत्तर प्रदेश
गणेश विहार कॉलोनी निवासी प्रोफेसर स्मृति अग्रवाल ने बताया कि 30 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर स्थित गांव गए थे। रविवार देर शाम को घर लौटे तो घर के सभी ताले टूटे मिले। चोरों ने घर को अच्छी तरह से खंगाला और घर में रखे सोने-चांदी के जेवर, बर्तन व अन्य कीमती सामान ले गए। चोरी गए सामान की कीमत करीब 80 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि चोरों ने आस-पास के क्षेत्र में पांच अन्य मकानों में वारदात को अंजाम दिया। सोमवार को अन्य पीडि़त भी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
महिला प्रोफेसर के घर में घुसे चार चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। चोर सोने-चांदी के जेवर व अन्य कीमती सामान को एक कपड़े की पोटली में बांधकर ले गए।
यहाँ भी टूटे ताले
करधनी थाना अंतर्गत हनुमंत नगर निवासी जितेन्द्र सिंह के मकान के ताले तोडक़र चोर सोने की अंगूठी, टॉप्स जोड़ी, चांदी की बिछिया, सिक्के, अंगूठी, चम्मच व 16 हजार रुपए ले गए। इसके अलावा भांकरोटा थाना अंतर्गत कमला नेहरू नगर में चोर ताले तोडक़र सोने-चांदी के जेवर व अन्य सामान ले गए। इस संबंध में अमित भारद्वाज ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि परिवादी दीपावली पर घर गया था और चोर वारदात को अंजाम दे गए।