PALI SIROHI ONLINE
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने केबिनेट की बैठक में पूर्व अशोक गहलोत सरकार में बने 17 नए जिलों में से 9 जिले अनूपगढ़, दूदू, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, नीम का थाना, सांचौर और शाहपुरा
और 3 संभाग पाली, सीकर, बांसवाड़ा को खत्म कर दिया है। राजस्थान में अब 41 जिले और 7 संभाग रहेंगे।
जोगाराम पटेल ने कहा कि चुनाव से पहले नए जिले और संभाग बनाए गए थे। वह व्यवहारिक नहीं थे।
जोगाराम ने कहा कि न तो इसके लिए कोई पद सृजित किए, न ही कोई कार्यालय भवन की व्यवस्था की गई। जितने जिले बने, उसमें 18 विभागों में पद सृजित की कोशिश की गई। ये जिले राजस्थान पर अनावश्यक भार डाल रहे हैं। रीव्यू के लिए बनी कमेटी ने पाया कि इन जिलों की उपयोगिता नहीं है।