PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान के 16 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। वहीं, राजस्थान में बने नए वेदर सिस्टम से शुरू हुए बारिश के दौर से अब रात में ठंडक बढ़ने लगी। पिछले दिनों शेखावाटी के एरिया में हुई बारिश से यहां रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया।
वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, पाली, राजसमंद, सिरोही, जालोर के साथ झालावाड़, कोटा, बारां, बूंदी और अजमेर के एरिया में आसमान में बादल छाए रहे। उदयपुर समेत कई जिलों में कुछ स्थानों पर छुटमुट बारिश भी हुई।
मौसम के इस बादल से उदयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। डूंगरपुर, जालोर, चित्तौड़गढ़, कोटा, बारां समेत अन्य कई जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।
शेखावाटी में बढ़ी ठंडक
दो दिन पहले सीकर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़ के एरिया में हुई बारिश से यहां रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई। सबसे कम तापमान सीकर में 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पिलानी में 19.2, चूरू में 18.4 और हनुमानगढ़ में न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।