PALI SIROHI ONLINE
एपीसीआर( एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स) राजस्थान चैप्टर की ओर से पूरे प्रदेश में 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक कानूनी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी के तहत दिनांक 13 जनवरी 2025 सोमवार को मुस्लिम मुसाफिर खाना पाली में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में ए पी सी आर राजस्थान के प्रदेश महा सचिव मुज़म्मिल इस्लाम रिज़वी ने बताया कि संगठन की ओर से पूरे प्रदेश में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक कानूनी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत शहरों, गांवों, मोहल्लों और स्कूलों तथा कॉलेजों में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नागरिक अधिकारों तथा मानव अधिकारों की जानकारी देकर जागरुक किया जाएगा। इसी के तहत ब्यावर में 9 फरवरी 2025 को एक कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
बैठक में एपीसीआर, पाली के उपाअध्यक्ष अमीन गोरी राजस्थान टीम से एडवोकेट आरिफ अली और अब्दुल फत्ताह तथा पाली से मौलाना मुस्ताक साहब, मौलाना दानिश कफील साहब, एडवोकेट मघराज सोनी, एडवोकेट सलीम कुरैशी, एडवोकेट इस्लामुद्दीन, एडवोकेट आमीन अली, एडवोकेट इरफान छिंपा, अध्यापक इमरान अली, आमीन साहब, असलम साहब, जमील साहब, मुर्तुजा हसन, पत्रकार सादिक़ अली, आसिफ जॉय, अनवर अली
आदि उपस्थित थे।
प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों ने पाली कोर्ट तथा पाली के कतिपय प्रबुद्ध जनों से मुलाकातें की।
निवेदक
अमीन गोरी
उपाअध्यक्ष, एपीसीआर यूनिट पाली