PALI SIROHI ONLINE
दौसा। जिला मुख्यालय सहित संपूर्ण जिले में कड़ाके की सर्दी का असर बरकरार है। दो दिन से चल रही शीतलहर ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी है। घने कोहरे से वाहनों की गति थम गई।
ऐसे में जिला कलक्टर ने मंगलवार को फिर आदेश जारी कर जिले में संचालित समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का 9 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है।
बता दें कि जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने सोमवार को कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का 7 जनवरी का अवकाश घोषित किया था। लेकिन, ठिठुरन भरी सर्दी का असर बरकरार रहने के चलते स्कूलों की छुट्टी दो दिन और बढ़ा दी गई है। ऐसे में अब कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का 8 व 9 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।
ठिठुरन भरी सर्दी का असर बरकरार
दौसा जिले में सुबह विजिबिलिटी 10 मीटर रहने के कारण वाहन चालक प्रात: 11 बजे तक हैडलाइट और फोग लाइट जलाकर चल रहे थे। दोपहर में धूप निकलने पर लोगों को राहत मिली। हालांकि शीतलहर के चलने से ठिठुरन भरी सर्दी का असर बरकरार रहा।
मकर संक्रांति से पहले होगी बूंदाबांदी
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मकर संक्रांति से पहले पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जिले में कुछ जगह बूंदाबांदी हो सकती है। लगातार कोहरा छाए रहने का भी अनुमान है। सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है।