PALI SIROHI ONLINE
हरियाणा में आम आदमी पार्टी अपनी राजनीतिक जमीन जमाने के चक्कर में तीसरी कोशिश में भी फेल हो गई हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने 88 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे लेकिन कोई जीत नहीं सका परंतु कांग्रेस का चुनावी रथ रोकने में सफल हो चुके हैं हालांकि आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर कांग्रेस के साथ ऐसा गेम किया ।
आपको हम बता रहे हैं कि उचाना कला में कांग्रेस प्रत्याशी 32 वोटो से हारा जहां आप प्रत्याशी ने 2495 मत लिए वही असन्ध में कांग्रेस प्रत्याशी 2306 वोटो से हारा वही आम आदमी पार्टी ने 4290 वोट लिए डबवाली विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी 610 वोटो से हारा वही आम आदमी पार्टी ने 6606 वोट लिए दादरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी 1957 वोटों से हारा वही AAP पार्टी ने 1339 वोट लिए महेंद्रगढ़ विधानसभा में कॉंग्रेस प्रत्याशी 2648 वोटो से हारा वही आप पार्टी ने 1740 वोट लिए।
इस तरह ये पांच सीटे उम्मीद जताई जा रही है कि आप प्रत्याशी नहीं खड़े होते तो पांच सिम कांग्रेस के खाते में जा सकती थी इसी तरह 88 सीटों पर आप पार्टी ने उम्मीदवार खड़े कर कर माहौल को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की कुल मिलाकर यह कहे की केजरीवाल के आम आदमी पार्टी हरियाणा में जीत तो नहीं सकी परंतु कांग्रेस के लिए जीत का रथ रोकने में कामयाब हो गई