PALI SIROHI ONLINE
गणेश परमार गोयली
*प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी विद्यार्थी किए गए सम्मानित*
गोयली| गांव स्थित माली समाज धर्मशाला में रविवार को मारु प्रजापति विकास एवं सेवा संस्थान सोड़ा परगना तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन प.पूं. गोविंद वल्लभदास महाराज श्रीपति धाम नन्दनवन राजपुरा के सानिध्य में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, अध्यक्षता जालोर-सिरोही व सांचौर क्षेत्र के सांसद लुम्बाराम चौधरी मुख्य रूप से पहुंचे। समारोह के भामाशाह प्रतापराम पुत्र केशाजी प्रजापति गोयली का सहयोग रहा।
श्री मारु प्रजापति विकास एवं सेवा संस्थान सोड़ा परगना शिक्षा सचिव दयाराम कुम्हार ने बताया कि सोडा परगना प्रजापति समाज के कुल 44 प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सोड़ा परगना अध्यक्ष सोपाराम प्रजापति गोयली, विशिष्ट अतिथि कन्हैयालाल रामपुरा, पूर्व अध्यक्ष मंशाराम रामपुरा, सचिव भेराराम रामपुरा, शिक्षा सचिव दयाराम कुम्हार नयाखेड़ा, अतिथि भबुताराम नयाखेड़ा सहित अन्य कई समाजबंधु मौजूद रहे।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे