PALI SIROHI ONLINE
दिनेश राव
सिरोही जिले के गोल रोड पर पड़े खड्डों से आमजन एवं वाहन चालक परेशान
गोल से मांडवा जाने वाले रोड खड़े जिसको लेकर आने जाने वाले वाहन चालको को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण अशोक सिंह ने बताया कि काफी समय से रोड जगह जगह पर खड़े पड़े हुए हैं और गोल से मड़वा के बीच घना जंगल होने की वजह से हादसों का डर बना हुआ ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द ही रोड को ठीक करवाने की मांग की हे
आश्वाशन दिया गया
कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र ने बताया कि गोल से मांडवा रोड पर जगह जगह पर पड़े खड्डों को बहुत ही जल्द भरवाने का कार्य किया जाएगा

