PALI SIROHI ONLINE
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय एवं विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू समुदायों के कल्याण पर एक राष्ट्रीय हितधारक बैठक में राजस्थान गाडिया लोहार युवा विकास संस्थान जिला ईकाई पाली के जिला अध्यक्ष धनराज गाडिया लोहार ने भांग लिया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय 2 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, जनपथ, नई दिल्ली में विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू समुदायों के कल्याण पर एक राष्ट्रीय हितधारक बैठक आयोजित रखी गई थी।
बैठक में मुख्य अध्यक्षता डॉ वीरेंद्र कुमार जी मंत्री भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय एवं रामदास आठवले भारत सरकार राज्य मंत्री श्री बी.एल वर्मा भारत सरकार राज्य मंत्री DTNT सेंट्रल बोर्ड सदस्य भरत पटनी गुजरात एवं राजस्थान गुजरात महाराष्ट्र पंजाब हरियाणा तमिलनाडु आंध्रप्रदेश बिहार एवं अन्य राज्यों से उपस्थित रहे विमुक्त, घूमंतू और अर्ध-घुमन्तू समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ में हिस्सा लिया जिसमें राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही। जनकल्याणकारी योजनाएं पटल पर केसे लाया जाए। प्रमुख समाज के जनप्रतिनिधियों उचित सुझाव लिए गए। मुख्यधारा में लाने के लिए अंतिम पंक्ति में बैठे DTNT समाज को आगे केसे लाया जाए। इस पर विशेष भारत के सभी राज्यों से जातिगत पहचान पत्र आ रही समस्याओ को विकास का बांधा बना हुआ और सेंट्रल मिनिस्टर विरेन्द्र कुमार जी और राज्य श्री रामदास आठवले को दादा इदाते आयोग कि सम्पूर्ण भारत में लागू करवाने कि मांग कि गई। राजस्थान गाडिया लोहार युवा विकास संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष हिलाल जी जयपुर प्रदेश कोषाध्यक्ष राजू जी चौहान बिकानेर से और राजस्थान से आए समाज के जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सादर