PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-दीवाली त्योहार के चलते ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। कई ट्रेनों में स्लीपर टिकट की 150 तक वेटिंग चल रही है। फर्स्ट व सेकंड एसी में भी लंबी वेटिंग है। उदयपुर से यूपी, बिहार सहित पूर्वी भारत की तरफ जाने वाली साप्ताहिक ट्रेनों में भी सीट फुल है। अन्य शहरों से उदयपुर आने वाली ट्रेनों की भी यही स्थिति है। इस साल दीवाली त्योहार 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक मनाया जाएगा। इसके बाद 7 नवंबर को छठ पूजा है। ट्रेनों में 26 अक्टूबर से 10 नवंबर तक सबसे ज्यादा भीड़ है। दूसरी ओर, पर्व-त्योहरों पर रेलवे हर साल स्पेशल ट्रेनें चलाता है लेकिन इस बार अभी तक घोषणा नहीं हुई है।
ट्रेनों में सीट फुल, जानिए किन ट्रेनों में कितनी वेटिंग -उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस सप्ताह में सिर्फ शनिवार को उदयपुर से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलती है। इसमें नवबंर के आखिरी हफ्ते तक की वेटिंग है। दिवाली-छठ के समय यह ट्रेन उदयपुर से 26 अक्टूबर, 2 नवंबर, 9 नवंबर को जाएगी। स्लीप क्लास में 166 तो थर्ड एसी में 11 और थर्ड इकोनॉमी में 58 तक वेटिंग है। सेकंड एसी में 39 वेटिंग है।
– उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस उदयपुर से पश्चिम बंगाल तक जाती है। इसमें स्लीपर में 49 वेटिंग, थर्ड एसी में 40 वेटिंग है। वहीं सेकंड एसी व थर्ड इकोनॉमी क्लास में भी वेटिंग चल रही है। यह ट्रेन उदयपुर से हर शनिवार की रात 1:10 रवाना होती है।
-कामाख्या कविगुरु एक्सप्रेस नॉर्थ ईस्ट जाने वाली इकलौती ट्रेन है। त्योहार से करीब 3 माह पहले ही टिकट विंडो खुलते ही इसकी सीटें फुल हो जाती है। दिवाली के समय 28 अक्टूबर व 11 नवंबर की सभी सीटें फुल हो चुकी है। स्लीप क्लास में 70, थर्ड एसी में 40, थर्ड इकोनॉमी में 25 वेटिंग है। यह ट्रेन राजस्थान से चलकर यूपी, बिहार, पं. बंगाल के रास्ते असम पहुंचती है।