PALI SIROHI ONLINE
फलोदी-शीतकालीन मौसम में जिले में सामान्य से न्यूनतम तापमान से शीतलहर व पाला पड़ने की आशंकाओं के मद्देनजर जिला कलेक्टर हरजी लाल अटल ने एडवाइजरी जारी करते हुए आमजन से बचाव रखने की अपील की है। विभागवार निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।
कलेक्टर ने आमजन से ऊनी कपड़े पर्याप्त मात्रा में पहनने तथा आपातकालीन आपूर्तियों के लिए सभी जरूरी सामान तैयार रखने को कहा है। एडवाइजरी में बताया गया है कि शीतलहर के दौरान जितना संभव हो, घर के अंदर रहें। ठंडी हवा से बचने के लिए कम से कम यात्रा करें। अपने शरीर को सुखाकर रखें। यदि कपड़े गीले हो तो उन्हें तुरंत बदलें। मौसम की ताजा जानकारी से अपडेट रहें। नियमित रूप से गर्म पेय पिएं। बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ख्याल रखें। उन्होंने शीत दंश के लक्षणों जैसे उंगलियों, पैर की उंगलियों, कानों और नाक की नोक पर सुत्रता, सफेदी या पीलेपन के प्रति सजग रहने का आग्रह किया है। शीत दंश से प्रभावित हिस्से की मालिश न करें। इससे अधिक नुकसान हो सकता है। शीत दंश से प्रभावित शरीर के हिस्सों को गुनगुने पानी में डालें। कंपकंपी लगना एक महत्वपूर्ण अग्रिम संकेत है कि शरीर गर्मी खो रहा है। कंपकंपी महसूस होने पर तुरंत घर लौटें।