PALI SIROHI ONLINE
फलोदी-फलोदी करीब तीन माह पूर्व रेलवे ट्रैक विद्युतीकृत होने के बाद इंतजार किया जा रहा था कि कब इन ट्रैक पर इलेक्ट्रिक से ट्रेनें चलेंगी। इंतजार की घोडियां खत्म हो गई हैं और रेलवे ने चार जनवरी से दो ट्रैक पर बिजली से ट्रेन चलाने की घोषणा की है।रेलवे सूत्रों के अनुसार जैसलमेर से साबरमती और जैसलमेर से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को 4 जनवरी से डीजल से हटाकर बिजली से चलाया जाएगा। ट्रेन नंबर 20491 साबरमती से जैसलमेर वाया जोधपुर, फलोदी 4 जनवरी की रात साबरमती से इलेक्ट्रिक से चल कर पहुंचेगी। अब तक यह ट्रेनें डीजल से चल रही थीं। इसी प्रकार 4 जनवरी को दिल्ली से ट्रेन नंबर 14087 इलेक्ट्रिक ट्रेन के रूप में वाया फलोदी होते हुए जैसलमेर आएगी। इसी प्रकार 5 जनवरी को दोनों ट्रेनें जैसलमेर से साबरमती और दिल्ली के लिए इलेक्ट्रिक ट्रेन के रूप में चलेंगी। सूत्रों के अनुसार फिलहाल इन दो ट्रेन को ही इलेक्ट्रिक ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा और बाद में अन्य ट्रेनें भी इन रूटों पर विद्युतीकृत ट्रेन के रूप में चलने लगेंगी।
3 फेज में पूरा हुआ है काम | जोधपुर से जैसलमेर तक रेलवे ट्रैक को विद्युतीकृत करने का काम तीन चरणों में पूरा हुआ। पहले फेज में जोधपुर से फलोदी, दूसरे फेज में फलोदी से पोकरण तथा तीसरे फेज में पोकरण से जैसलमेर तक विद्युतिकरण का काम पूरा हुआ है। करीब तीन माह पूर्व विद्युतिकरण का काम पूरा हो गया था और इसके बाद ट्रायल का काम भी हुआ और तब से ही इन रूटों पर बिजली से ट्रेन चलने का इंतजार किया जा रहा था। नार्थ वेस्टर्न रेलवे के अधिकारी रमेश कुमार वशिष्ठ ने आज इस संबंध में सभी संबंधित को लिखित सूचना जारी की।