
PALI SIROHI ONLINE
*राजस्थान सरकार द्वारा प्रायोजित बालिकाओं के लिए निःशुल्क तीन महीने का आरएससीआईटी कोर्स का विधिवत किया शुभारंभ——————————————-फालना स्थित पिछले 20 वर्षों से संचालित करियर कंप्यूटर शंखेश्वर बिल्डिंग सुभाष रोड मैं आज राजस्थान सरकार द्वारा प्रायोजित बालिकाओं के लिए निःशुल्क तीन महीने का आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स का विधिवत शुभारंभ वार्ड पार्षद,भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सीदावत् एवम् समाजसेवी अमित मेहता द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया सेंटर संचालक जितेंद्र ने बताया कि प्रतिवर्ष राजस्थान सरकार द्वारा 23 बालिकाओं को यह कंप्यूटर कोर्स निःशुल्क करवाया जाता है और इसके प्रमाण पत्र का उपयोग सरकारी नौकरियों में आवश्यक दस्तावेज़ के रूप में किया जाता है देवेन्द्र सीदावत एवम अमित मेहता ने सभी बालिकाओं से परिचय करवाया गया उनको सभी को आरएससीआईटी बुक प्रदान की गई पार्षद सिदावत बालिकाओं के सुनहरे भविष्य की मंगल कामना की है और साथ ही मन लगाकर कंप्यूटर कोर्स सीखने की प्रेरणा दी*


