PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के फालना थाना एरिया में बुधवार देर शाम को फालना-बाली रोड पर रंजिश का चलते तो गुटों में टकराव हो गया। स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ की गई। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
फालना थाने के थानाधिकारी विक्रम सिंह सांधू ने बताया कि घटना को लेकर खुडाला निवासी गणपत चौधरी पुत्र प्रकाश चौधरी ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया को 7 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे वह फालना स्टेशन गया था। वापस घर जाते समय काले रंग की स्कॉर्पियो उसकी स्कूटी से टकराई। सरियो व लकड़ी से मारपीट की। लोग एकत्रित हुए तो वे भाग गए। रिपोर्ट में बताया कि जाते-जाते उन्होंने धमकी दी। इसके डर से उसने रिपोर्ट नहीं दी। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसके साथ ही घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे है।
