
PALI SIROHI ONLINE
फालना में पूर्व सरपंच और कांग्रेस पंचायतीराज संगठन के नवनियुक्त बाली ब्लॉक अध्यक्ष थानाराम प्रजापत कोठार का फालना पहुंचने पर पूर्व युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेश राजपुरोहित बारवा के सांनिध्य में साफा एवं माला पहनाकर हर्षोउल्लास के साथ स्वागत किया साथ ही कांग्रेसजन संगठित होकर ग्रास रूट पर सेवा करने को लेकर विस्तृत चर्चा की इस दौरान थानाराम प्रजापत ने कहा कि कांग्रेस संगठन ने मुझे जो दायित्व सौंपा हैं उसका रिजल्ट आने वाले पंचायत राज चुनावो मै कांग्रेस विजय रथ के साथ जीत का जश्न मनाकर पुरा करेंगे साथ ही नए एवं पुराने सभी साथियों को संगठित शक्ति के निर्माण का व्यक्तिगत आहवान करते हुए कहा कि कांग्रेस ही देश की आत्मा और विकास का महाअध्याय है लोगों का जुडाव आज भी कांग्रेस विचारधारा से हैं कांग्रेस बाली प्रत्येक क्षेत्र मै मजबूती से अपना कार्य कर रही हैं इस दौरान याकूब मोयला,जयतिलाल लौहार,रामाराम देवासी,भरत कुमार दमामी,राकेश मीणा,रफीक शाह सहित कई वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेसजनों ने अपने विचार रखें
आज पंचायती राज विभाग संगठन बाली ब्लॉक अध्यक्ष थाना राम प्रजापत कोठार का याक़ूब मोयला ने चंद्र पैलेस होटल पर साफा और माला बनाकर स्वागत किया ।
दुदनी में जयंतीलाल लोहार ने माला पहनकर स्वागत किया।





