PALI SIROHI ONLINE
फालना। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर इंदिरा गांधी चौक फालना में नव वर्ष मनाया ।इस मौके पर दलवीरसिंह चौहान,सुरेश राजपुरोहित बारवा, दिनेश सरगरा, कालूराम सैन,हुकमाराम सरगरा,भाऊ भाई,ईशाक खां पुष्करसिंह ,भंवरसिंह,वहीद खां,नेकाराम चौधरी, रफीक खां,सहित कई वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेसजन उपस्थित थे इस दौरान इंदिरा गांधी के राजनैतिक जीवन पर प्रकाश डालते उन्हें किसान मजदूर गरीबों की मसीहा बताया साथ ही कांग्रेस पार्टी को 36 कौम की जन हितेषी पार्टी बताया कांग्रेस विचारधारा वाले पार्टी के सच्चे सिपाहियों ने गरीब को गणेश मानकर पुजा हैं सभी कांग्रेसजनों ने अपने अपने वार्ड मैं कांग्रेस कार्यकत्ताओं की मजबूत टीम बनाने का संकल्प लिया