PALI SIROHI ONLINE
आबू रोड, सिरोही-आबू रोड में मावल पुलिस चौकी पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही 200 कार्टून अवैध शराब जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
हरियाणा से गुजरात ले जाई जा थी शराब
यह कार्रवाई पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। मावल पुलिस चौकी पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक कंटेनर से हरियाणा निर्मित यह अवैध शराब बरामद हुई।
पुलिस लगातार मावल चौकी पर वाहनों की सघन जांच कर रही थी। रात में आबू रोड से पालनपुर की ओर जा रहे एक ट्रक कंटेनर को रोका गया। जांच करने पर कंटेनर में नूडल्स के कार्टूनों की आड़ में छिपाई गई 200 कार्टून अवैध शराब मिली।
पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर जयदीप को गिरफ्तार कर लिया। जब्त की गई अवैध शराब के 200 कार्टूनों को भी कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस जयदीप से शराब लाने और उसकी सप्लाई के संबंध में आगे की जांच कर रही है।
फालना रेलवे स्टेशन से युवक गिरफ्तार
वहीं, दूसरी तरफ फालना रेलवे स्टेशन पर एक युवक गांजे के साथ पकड़ा गया है। रेलवे पुलिस ने युवक के पास से 1 किलो 425 ग्राम गांजा जब्त किया। यह कार्रवाई आबू रोड आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने की। गिरफ्तार युवक की पहचान जालोर जिले के मादड़ी निवासी नरेश कुमार पुत्र दलाराम के रूप में हुई है।
जीआरपी जोधपुर के पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के आदेश और वृत्ताधिकारी राहुल के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत फालना रेलवे स्टेशन पर यह सफलता मिली।
फालना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1 किलो 425 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरपीएफ पोस्ट फालना प्रभारी खुमाराम जाट ने गांजा जब्त कर आरोपी नरेश कुमार को गिरफ्तार किया।
जब्त मादक पदार्थ के साथ आरोपी को थाने लाकर मामला दर्ज किया गया। आबूरोड जीआरपी थानाधिकारी मनोज कुमार ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। नरेश कुमार को एडीजे कोर्ट संख्या 01 आबूरोड में पेश किया गया, जहां से उसे 31 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस गांजे की खरीद-फरोख्त के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है।
