PALI SIROHI ONLINE
बाली दिनांक 10/12/2025 को मैन बस बार पर रखरखाव के चलते 132 केवी जीएसएस फालना से निकलने वाले समस्त फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 9:00 बजे से 12:00बजे तक बंद रहेगी। जिसमें 33 केवी शिव एग्रो फीडर, फालना शहर, औद्योगिक क्षेत्र, धनी, रमणीया, खिमेल, ढोला, बिरमि और चाणोद जीएसएस से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
यह जानकारी सहायक अभियंता कलस्टर फालना विनोद कुमार ने दी।
