
PALI SIROHI ONLINE
फालना 132kv जीएसएस फालना पर दिनांक 20/07/2025को मैन बस बार पर अति आवश्यक कार्य होने के कारण 132केवी जीएसएस से निकलने वाले फीडरों विद्युत आपूर्ति तीन घंटेबंद रहेगी _33केवी _शिवएग्रोफीडर(old gss falna)___33केवी धनी, रमणीया जीएसएस __33केवी बाली (IPDS फालना)__33केवी इंद्रा कॉलोनी फीडर से जीएसएस _ख़िमेल __ढोला __बिरामी, चाणोद,सेलों कम्पनी, से जुड़े उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8:00 बजे से 11:00बजे तक बंद रहेगी । साथ में इंडस्ट्री फीडरों व फालना सिटी फीडरों की विद्युत आपूर्ति भी बंद रहेगी यह जानकारी सहायक अभियंता कलस्टर फालना विनोद कुमार ने दी है


