PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। साइबर थाना पुलिस ने ग्रो मनी कंपनी में ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी से डूंगरपुर के एक व्यक्ति से 8.50 लाख रुपए की ठगी थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
साइबर थाने के थानाधिकारी गिरधारी सिंह ने बताया कि शुरू हाल डूंगरपुर निवास उम्मेदसिंह प्रजापत ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि 10 अप्रैल को उसके टेलीग्राम पर एक लिंक आया था। उस लिंक पर लिखे नम्बर पर उसने फोन किया था तो अलवर निवासी धर्मेंद्र पंचाल ने उससे बात की।
धर्मेंद्र ने बताया कि उसने ग्रो मनी कंपनी में इन्वेस्ट के लिए लिंक भेजा है। कंपनी में इन्वेस्ट करने पर हर माह 24 प्रतिशत ब्याज की बात कही। जिस पर वह लालच में आ गया और उसने अलग-अलग तारीख को कुल 8 लाख 50 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। बाद में कोई राशि रिटर्न नहीं होने पर उसे धोखाधड़ी का पता चला।
पीड़ित की रिपोर्ट पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपी धर्मेंद्र पंचाल के चित्तौड़गढ़ में होने की जानकारी मिली। साइबर थाने की टीम चित्तौड़ पहुंची और धर्मेंद्र को डिटेन करके डूंगरपुर लाए। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिस पर पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।