PALI SIROHI ONLINE
डुंगरपुर-सदर थाना क्षेत्र के तीजवड में डीटीओ ऑफिस के बाहर सवारियों से भरी बस के बिजली के पोल से टकराने से 4 यात्रियों की मौत और कई यात्रियों के घायल होने की खबर से हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंचने पर मॉक ड्रिल होने का पता चलने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। मॉकड्रिल में घटना की सूचना के 29 मिनट बाद फायर ब्रिगेड और 39 मिनट बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
जयपुर में टैंकर ब्लास्ट से हुई जनहानि जैसी घटनाओं को रोकने के साथ ही प्रशासन के अलर्ट को देखने हुए शुक्रवार को जिला प्रशासन ने मॉकड्रिल की। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया की पुलिस कंट्रोल रूम से 3 बजे अधिकारियो को सदर थाना क्षेत्र के तीजवड के पास डीटीओ ऑफिस के बाहर यात्रियों से भरी बस के बिजली के पोल से टकराने से 4 यात्रियों की मौत व कई यात्रियों के घायल होने की सूचना दी गई थी।
सूचना मिलने पर सभी विभागों के अधिकारी बचाव और राहत कार्य के लिए अपनी टीम में लेकर घटनास्थल की ओर रवाना हुए। मौके पर खड़े कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और एसपी मोनिका सैन ने अधिकारियों के घटनास्थल पहुंचने का समय नोट किया। इस दौरान सबसे पहले सदर थाने के एएसआई नरेंद्र सिंह पहुंचे। इसके बाद ट्रैफिक टीम, एएसपी अशोक मीणा पहुंचे। इसके बाद सदर थानाधिकारी, कालिका पेट्रोलिंग टीम, डूंगरपुर पुलिस उपाधीक्षक ओर एडीएम पहुंचे।
घटना की सूचना के 29 मिनट बाद फायर ब्रिगेड और 39 मिनट बाद 108 एंबुलेंस पहुंची। वहीं, मौके पर मॉक ड्रिल होने का पता चलने पर सबने राहत की सांस ली। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने कहा की आंतरिक सुरक्षा को लेकर किए अभ्यास में सभी विभागों की अप्रोच टाइमिंग को नोट किया। उन्होंने बताया इसके बाद विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे।