PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एनएच 48 पर भूवाली गांव के पास ईको कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 2 चचेरे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिछीवाड़ा थाने के एसआई मुनाफ खान ने बताया कि शिशोद निवासी कालूराम और उसके मामा का लड़का मणिलाल बाइक पर खेरवाड़ा किसी काम से गए थे। काम करने के बाद शनिवार रात को वापस खेरवाड़ा से अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान एनएच 48 पर भूवाली गांव के पास पीछे से एक तेज रफ्तार ईको कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। वहीं कार सवार फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना में कालूराम और मणिलाल को गंभीर चोट आई। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। दोनों गंभीर घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को मॉर्चुरी में शिफ्ट करवाया। रविवार सुबह पुलिस और परिजन मॉर्चुरी पहुंचे, जहां पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिए हैं। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।