PALI SIROHI ONLINE
बाडमेर-दो दोस्त जोगीदास मंदिर दर्शन कर बाइक पर लौटने के दौरान नेशनल हाईवे 68 पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे एक दोस्त सिर के बल उछलकर सड़क किनारे गिर गया। इससे एक दोस्त की मौत हो गई। वहीं, दूसरा गंभीर घायल हो गया। घटना बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना इलाके हरसाणी फांटे के पास आज सुबह की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। घायल को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। वहां पर इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार बाड़मेर गादान डिगड़ा निवासी जुझार सिंह (28) पुत्र ईश्वर सिंह और उसका दोस्त जसराज सिंह पुत्र सवाई सिंह निवासी इंदिरा नगर मंगलवार को बाइक पर जैसलमेर जोगीदास धाम मंदिर गए हुए थे। देर रात को जोगीदास धाम से बाइक पर वापस बाड़मेर शहर की तरफ आ रहे थे।
बुधवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे हरसाणी फांटे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक उछलकर सड़क किनारे दूर जाकर गिरा। पीछे बैठे जसराज सिंह गंभीर घायल हो गया। जानकारी मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को एम्बुलेंस से बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के हास्पिटल लेकर आए। वहां पर डॉक्टरों ने जुझार सिंह को मृत घोषित कर दिया। जसराम का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पीछे आ रहे उनके रिश्तेदारों उनकी पहचान की।
बाड़मेर ग्रामीण थाने के एएसआई अमर सिंह ने बताया- परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद मृतक और घायल की पहचान नहीं हुई थी। लेकिन बाद में पीछे आ रहे रिश्तेदारों ने युवकों की पहचान की। परिजनों ने अज्ञात वाहन से टक्कर होने की रिपोर्ट दी है।