PALI SIROHI ONLINE
डुंगरपुर-भारत आदिवासी पार्टी से बगावत कर चौरासी विधानसभा सीट से निर्दलीय फॉर्म भरने वाली चिखली प्रधान के पति बदामीलाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। बीएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने देर रात को निष्कासन के आदेश जारी किए हैं।
चौरासी विधानसभा उपचुनावों को लेकर भारत आदिवासी पार्टी की ओर से अनिल कटारा को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए गया है। वहीं टिकट के बाद विरोध कर रहे पोपटलाल खोखरिया को पार्टी ने समझाइश कर मना लिया, लेकिन बीएपी से चिखली प्रधान शर्मिला के पति बदामीलाल ताबियाड़ ने निर्दलीय फॉर्म भर दिया। इसकी भनक बीएपी से सांसद और दूसरे नेताओं को भी नहीं लगी। पार्टी में बगावत पर बीएपी ने एक्शन लिया है।
बीएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने गुरुवार रात निष्कासन पत्र जारी किया है। इसमें पार्टी के अनुशासन नियमावली, जनप्रतिनिधि सलेक्शन प्रणाली, सामाजिक व्यवस्था की अवहेलना की गई है। समाज विरोधी कृत्य करने वाले लोगों के बहकावे में आकर भारत आदिवासी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के क्षेत्र में भ्रम फैलाने की कोशिश की है। चौरासी विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय नामांकन भरने पर बदामीलाल ताबियाड़ को पार्टी से तत्काल निष्कासित किया जाता है। वहीं पार्टी के इस लेटर के बाद पार्टी में बगावत साफ दिखाई दे रही है। वहीं पार्टी के नेता इस बगावत को रोकने का प्रयास कर रहे हैं।