PALI SIROHI ONLINE
डुंगरपुर-कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित एसडीएम ऑफिस के बाहर भाई के साथ आई एक महिला अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गई। एसडीएम ने महिला को सरकारी गाड़ी से अस्पताल भी पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सदर थाना क्षेत्र के वागदरी निवासी कावा मीणा की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर एसडीएम कोर्ट डूंगरपुर में मामला दायर है। इसे लेकर कावा के साथ ही उसकी 2 बहन केसर बाई (52) पत्नी हीरा रोत निवासी आंतरी और दूसरी बहन रतनी निवासी डचकी एसडीएम कोर्ट आई थी। एसडीएम ऑफिस के बाहर ही तीनों बैठे थे। कुछ देर के लिए भाई कावा बाहर गया। उसी दरम्यान केसर बाई को चक्कर आए और बेहोश होकर नीचे गिर गई। ये देखते ही एसडीएम कोर्ट के बाहर
हड़कंप मच गया।
खबर लगते ही एसडीएम मुकेश मीणा ने सरकारी गाड़ी बुलाई और महिला को अस्पताल के लिए रवाना किया। अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग जोर-जोर से रोने लगे। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। शव को डूंगरपुर अस्पताल के मॉर्च्यूरी में रखवाया है। एसडीएम मुकेश मीणा ने बताया कि महिला के बेहोश होने की खबर मिलते ही तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया गया था।