PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-वरदा थाना क्षेत्र में आतरी बस स्टैंड के पास एक जीप ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता घायल हो गए। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वरदा थाने के एएसआई वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वरदा निवासी लक्ष्मण डिन्डोर ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि वह और उसका बेटा मुकेश (26) दोनों सोमवार देर शाम को बाइक पर डूंगरपुर से अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान डूंगरपुर-वरदा मार्ग पर आतरी बस स्टैंड के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार जीप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मुकेश गंभीर घायल हो गया। वहीं, उसे मामूली चोट आई, जिसके बाद दोनों घायलों को सागवाड़ा अस्पताल ले गए, जहां पर दोनों ने इलाज करवाया।
इसके बाद दोनों बाप-बेटे घर लौट आए। देर रात घर पर मुकेश की मौत हो गई। सूचना पर वरदा थाना पुलिस मृतक के घर पहुंची और शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी लेकर आए। जहां पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।