PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर के चौरासी थाना क्षेत्र के गेंजी घाटा में मैक्स जीप की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई। दोनों गुरुवार शाम को बाइक से घर लौट रहे थे। दोनों का डूंगरपुर अस्पताल के मॉर्चुरी में पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
चौरासी थाने के एएसआई छतर सिंह ने बताया कि भिंडा फला वडाकला निवासी बंशीलाल पुत्र मनजी परमार मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसने बताया कि उसका बेटा कल्पेश परमार (21) गुरुवार को डूंगरपुर में काम से गया था। शाम के समय वह बाइक लेकर वापस घर आ रहा था। उसके साथ बाइक पर रिश्तेदार महेशचंद्र कोटेड (44) पुत्र शंकरलाल कोटेड निवासी भेहाबेड़ी पीछे बैठा था, जबकि दूसरी बाइक पर पीछे ही भाई जीवा परमार और चचेरा भाई चंदूलाल भी आ रहे थे। रात के समय गेंजी घाटा स्मारक के पास आते ही एक तेज रफ्तार मैक्स जीप ने उसके बेटे कल्पेश की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे कल्पेश और पीछे बैठे महेशचंद्र कोटेड दोनों के सिर, हाथ, पैर पर गंभीर चोट आई। ज्यादा खून बहने और चोट लगने से दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर के बाद जीप ड्राइवर मौके से भाग गया। मौके पर पीछे आ रहे भाई जीवा और चंदूलाल ने फोन कर उन्हें घटना के बारे में बताया। दोनों के शव को एम्बुलेंस से अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। पिता ने मैक्स जीप ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।