PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सीमलवाड़ा रोड पर गांधीनगर कॉलोनी के पास एक ईको कार की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर लिया। वहीं मौताणा की मांग को लेकर अड़ गए। मौताणा पर समझौते के बाद ही परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए माने। पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि विकेश डिंडोर निवासी बोरी केतन फला की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इसमें बताया कि उसकी मां मणि डेंडोर (67) गुरुवार शाम के समय अपने घर से गांधीनगर कॉलोनी की ओर जा रही थी। उसी दौरान महेश के घर के पास पहुंचते ही पीछे की और से एक कार ने चपेट में ले लिया। हादसे में बुजुर्ग महिला मणि गंभीर घायल हो गई। जिस पर महिला को डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। शव को डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। महिला के माथुगामडा से पीहर और बोरी से ससुराल पक्ष के लोग इकट्ठे हो गए। परिजन महिला की मौत पर मौताणा की मांग पर अड़ गए। डेढ़ लाख रुपए तक मौताणा की मांग रखी गई। दोनों पक्षों के बीच बातचीत होती रही और दोपहर तक समझौता हो गया। इसके बाद बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने हादसे का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।