PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद कार के नीचे फंसे दो युवकों को ड्राइवर करीब 300 से 400 मीटर तक घसीटते हुए ले गया था। हादसा बुधवार को डूंगरपुर के धम्बोला थाना क्षेत्र में धम्बोला जीएसएस के पास हुआ। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
धम्बोला थाना पुलिस के अनुसार एक तेज रफ़्तार कार सीमलवाडा की तरफ से डूंगरपुर की तरफ जा रही थी। इस दौरान धम्बोला जीएसएस के पास तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही तक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर तीन युवक सवार थे। टक्कर लगने पर दो युवक कार के नीचे फंस गए, लेकिन कार ड्राइवर ने अपनी कार रोकी नहीं और उन्हें करीब 300 से 400 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इसके बाद फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल युवक को सीमलवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं, दोनों शवों को सीमलवाड़ा मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान भेडू निवासी कमलेश (17) पुत्र प्रभु कटारा और रवि (18) पुत्र मगन दामा के रूप में की है। वहीं, घायल की पहचान पंकज पुत्र मोतीलाल डेंडोर के रूप में की है। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी है। पुलिस फरार कार ड्राइवर की तलाश कर रही है।